hamardhamtari.com> धमतरी जिले में विदेशी शराब खरीदने वाले को 18 सितंबर से बिल दिया जाना था, लेकिन इसकी शुरुआत अब तक नहीं हो पाई है। दरअशल शराब खरीदने पर बिल की व्यवस्था से विदेशी शराब की वास्तविक कीमत का पता चल सकेगा साथ ही बिल प्राप्त होने पर कोई भी सेल्समैन अधिक कीमत वसूल नहीं कर पायेगा। लिहाजा यह आदेश जिला आबकारी अधिकारी ने दिया था कि सोमवार को शहर के सभी मदिरा दुकानों में बिल दिया जाए।
शराब दुकान संचालकों के मुताबिक उनके दुकानों में अभी पुराना स्टाक है। नए स्टाक की विदेशी शराब आने पर ही उसकी बिक्री पर बिल दिया जाएगा। नए माल में बार कोड लगकर आएगा । ज्ञात हो कि जिला आबकारी अधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि, 18 सितंबर से सभी विदेशी मदिरा दुकनों में ग्राहकों को बिल दिया जाएगा। नई व्यवस्था का उद्देश्य शराब का विक्रय दर सही सुनिश्चित करना है। आदेश के बाद पहले दिन सोमवार को शहर के किसी भी विदेशी मदिरा दुकानों में बिल नहीं दिया गया। वजह पुराना स्टाक होना बताया गया। पुरानी विदेशी शराब पर बिल देने का प्रावधान अब तक नहीं है।