hamardhamtari.com> सूखे की मार झेल रहे किसानों के खरीफ फसल को बचाने के लिए शासन द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में गंगरेल बांध से भारी मात्रा में रूद्री बैराज में पानी छोडऩे का क्रम जारी है। यही पानी रूद्री बैराज से मुख्य नहर के माध्यम से निर्धारित सिंचित क्षेत्र में पानी पहुंच रहा है।
जल संसाधन विभाग से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर 12 बजे तक गंगरेल में उपयोगी लायक जलभराव 48.65 प्रतिशत हो गया था। इस अवधि में 7934 क्यूसेक पानी पहुंच रहा था। इतना ही पानी गंगरेल से छोड़ा जा रहा था। इस वजह से मुख्य नहर एवं पूरे अंचल की प्रदायक नहर नालियां लबालब हैं। दुधावा में 18.73 प्रतिशत सबसे कम पानी है। वहीं सबसे ज्यादा मुरूमसिल्ली बांध में 73.08 प्रतिशत जलभराव है। सोंढूर में 65.58 पानी उपलब्ध है।