hamardhamtari.com> जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अपराधों के रोकथाम के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता यदि अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग करें तो अपराधी अपने मंसूबे पर कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। संदिग्धों की सूचना पुलिस को पहले ही मिल जाए तो हम अपराध को होने से रोक सकते हैं।
दरअसल थाना सिटी कोतवाली की ओर से रविवार की रात मकेश्वर वार्ड में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। इस दौरान मौजूद पुलिस अधीक्षक ने वार्डवासियों को संबोधित किया। अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य एवं समाजसेवी अशोक पवार, वार्ड पार्षद प्रकाश सिन्हा मौजूद रहे। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आपकी पुलिस आपके द्वार का मुख्य संदेश दिया गया। रजनेश सिंह ने इस दौरान महिलाओं और बच्चों को विभिन्न कानून, सामुदायिक सहभागिता, संपत्ति संबंधी अपराध, संदिग्ध अपराधियों की पहचान, किरायेदारों और मुसाफिरों की सूचना, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, एटीएम फ्राड, ऑनलाईन ठगी, चिटफण्ड कंपनियों, सीसीटीव्ही कैमरे का महत्व और उसकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होने लोगों को सावधानी रखने की भी हिदायती दी। कार्यक्रम में थाना प्रभारी संतोष जैन, उप निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, रमेश साहू अन्य वार्डों के पार्षद राजेश ठाकुर, शिवओम बैगा नाग, दीपक सोनकर, नागरिक, महिला कमाण्डों सदस्य और सैकड़ों वार्डवासी उपस्थित थे।