धमतरी. ग्राम पंचायत बिरेतरा की सरपंच टिकेश्वरी साहू पंचायत में हंगामें के बाद बेहोश हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की दोपहर ग्राम पंचायत बिरेतरा में बैठक चल रही थी। इसी बीच उपसरपंच चंद्रमणी साहू और पंच शिशुपाल ने सरपंच से हिसाब-किताब मांगा। इस पर सरपंच के जवाब देने के दौरान हंगामा हो गया। हंगामे भरे माहौल के मध्य सरपंच टिकेश्वरी साहू बेहोश हो गई। थोड़ी देर बार 108 संजीवनी की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
सरपंच टिकेश्वरी साहू ने कहा कि, उपसरपंच अक्सर बैठक में हंगामा करते हैं। ग्रामसभा में और बैठक में लगातार हिसाब देती हूं। मुझे मानसिक रूप से प्रताडि़त कर वह सरपंच पद हथियाना चाहता है। पंचायत में मनरेगा के तहत शौचालय स्वीकृत हुआ है इसमें हितग्राहियों को कोई शिकायत नहीं है लेकिन उपसरपंच बार-बार इस मामले में शिकायत करता है। इधर छग कांग्रेस जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के महासचिव विक्रांत मोहन राव रणसिंह ने उपसरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सरपंच को देखने पहुंचे विक्रांत ने कहा कि, पंचायत की बैठक में उपसरपंच ने चीख-चिल्लाकर उन्हें मानसिंक रूप से प्रताडि़त किया। इससे उनकी यह स्थिति बनी।