रायपुर/दंतेवाड़ा. घोर नक्सल क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों को खदेडऩे नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। माओवादियों ने जो विस्फोटक सामान जंगल में डंप करके रखे थे उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानंद सिन्हा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में अभियान चलाया जा रहा है। दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि, माओवादियों ने विस्फोटक सामानों को डंप कर जंगल में छिपकर रखा है। सूचना पर मंगलवार को एडीशनल एसपी नक्सल करीब 60 अधिकारियों और जवानों के साथ सर्चिंग के लिए रवाना हुए। जिन्हें बारसूर इलाके के भालू नाला के पास स्टील के डब्बे में रखकर छुपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामान मिले। विस्फोटक सामान में पाइप बम (क्लेमोर माइंस),टिफिन बम, प्रेशर बम और चावल आदि सामग्री शामिल थे।
एडीशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने बुधवार को बताया कि, माओवादी विस्फोटक सामाग्रियों का इस्तेमाल कर जनता को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में थे। त्वरित कार्रवाई कर बड़ी घटना को रोकने में सफलता मिली है। इसके अलावा माओवादियों का विस्फोटक सामान पुलिस के हाथ लगने से उनके मनोबल पर असर पड़ा है।