जम्मू और कश्मीर के उरी में सितम्बर 2016 को हुए हमले पर अब बॉलीवुड में फिल्म बनाई जाएगी. निर्देशक रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन का अगला सब्जेक्ट 'उरी हमला' होगा. आदित्य धर इस प्रोजेक्ट के जरिए बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगे. 'मसान' में काम कर चुके विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक को लीड करने वाले आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाया जाएगा .
इस बारे में विक्की कुशल ने कहा, 'यह कहानी सब लोग जानते हैं. यह कहानी हमारी आर्मी के बेस्ट मिशन में से एक मानी जाती है. इसे बड़ी वीरता और प्रभावशाली तरीके से कंडक्ट किया गया था. हम सबके लिए यह एक किसी महान अवसर से कम नहीं है. बता दें कि उरी हमले में देश ने अठारह जवान खोए थे. यह भारतीय सेना पर बीस सालों में हुआ सबसे बड़ा हमला था. इसके ग्यारह दिन बाद ही भारतीय आर्मी ने 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. विक्की कौशल और रॉनी स्क्रूवाला का यह दूसरा प्रोजेक्ट साथ में होगा. इससे पहले वो 2012 की फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' साथ में काम कर चुके हैं.