कंगना रनौत अपने बेबाक बयान और हिम्मती रवैये की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सिमरन' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई हो, लेकिन कंगना की एक्टिंग की तारीफ हर कहीं हो रही है. बीती रात कंगना ने अपने परिवार के साथ डिनर किया.
कंगना के पिता, मां, भाई, बहन सभी इस डिनर में शरीक हुए. कंगना की बहन रंगोली मां बनने वाली हैं. वो भी अपने पति अजय चंदेल के साथ मौजूद थीं. कंगना ने अपनी फिल्म की सफलता बॉलीवुड से दूर अपने परिवार के साथ की.