मगरलोड. नव पदस्थ मगरलोड टीआई नारायण ओटी पदभार ग्रहण लेने के बाद पूरे क्षेत्र में लगातार पुलिस की सक्रियता को लेकर काम कर रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बातचीत में कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा व सट्टा जुआ अब बिल्कुल भी नहीं चलेगा। ऐसे असमाजिक व आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितनी भी राजनीतिक पहुंच रखता हो। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना व आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि वे इलाके में घूम-घूमकर लोगों से जानकारी ले रहे हैं और पुलिस कार्रवाई में सहयोग करने की अपील आम जनता से की है।