दरअसल
खबर 36 के पास एक ऐसा वायरल पत्र मिला है जिसमें बेमेतरा जिले के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी ने पत्र जारी कर कहा है कि रविवार की सुबह 10 बजकर 30
मिनट पर दुरदर्शन पर प्रसारित हो रही टॉयलेट एक प्रेम कथा को ग्राम
पंचायतों में बड़े पैमाने पर दिखाए जाने का फरमान जारी हुआ है। इसके लिए
अधिकारियों से कहा गया है कि गांवों व ग्राम पंचायतों में सभा का आयोजन कर
ग्रामीण समुदाय को दिखाने की व्यवस्था की जाए। पत्र में कहा गया है कि इस
फिल्म में स्वच्छ् भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच को बंद कर घर में
शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए लोगों के व्यवहार परिवर्तन उत्कृष्ट आईईसी
उपकरण है, लिहाजा ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस फिल्म को देखने के लिए
सूचना प्रसार व व्हाटस्एप सहित अन्य साधनों को प्रयोग में लाया जाए।
हम आपको बता दें कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रयास शुरू होने के बाद यह फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म में एक संदेश है, लिहाजा अधिकारियों की मंशा इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की है। हालांकि अभी तक राज्य के किन किन जिलों से ऐसे पत्र जारी हुए हैं इसकी सूचना तो नहीं मिली है लेकिन बेमेतरा सीईओ द्वारा जारी इस पत्र की खबर 36 डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता।