12 गावों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन, विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर किया गया लाभान्वित

संकल्प यात्रा शिविर में विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की दी गई जानकारी, मनरेगा, बिहान, शौचालय निर्माण सुकन्या योजना, आवास, केसीसी, उज्जवला और आवास योजना के हितग्राहियां ने सुनाई अपनी-कहानी अपनी जुबानी
अब तक लगे संकल्प शिविरों में 1 हजार 874 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित, विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने ग्रामीणों में दिखायी दे रहा खासा उत्साह

धमतरी …. जिले के ग्रामीण एवं अंदरूनी क्षेत्रों में भारत सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक एवं लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गयी है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में संकल्प शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण बड़े ही उत्साह के साथ शामिल होकर भारत सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे है। इस दौरान लाभान्वित हितग्राही अपनी कहानी बताकर लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। इन शिविरों में मोबाईल वैन के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश सुनाया जा रहा है, वहीं ग्रामीण विकसित भारत के निर्माण की शपथ भी ले रहे है। शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने के उद्ेदश्य से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। वहीं पात्र हितग्राहियों को तत्काल लाभान्वित भी किया जा रहा है।

जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम चिंवर्री में आयोजित संकल्प शिविर में श्री आनंद राम ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2018-19 में उसकी भूमि में डबरी व भूमि समतलीकरण का निर्माण किया गया था, डबरी में मछलीपालन कर तथा भूमि समतलीकरण होने से उसमें कृषि कार्य कर उसकी आय में वृद्धि हुई है। वहीं पवनी चक्रधारी ने बताया उसका परिवार व स्वयं कुम्हार का कार्य करती थी। वर्ष 2014 से वह बिहान अंतर्गत समूह से जुड़ी और दो मदों से उसने 75 हजार रूपये का ऋण लिया। इस पैसे से समूह की महिलाओं ने आर्थिक गतिविधियां करना प्रारंभ किया, जिससे उनकी आय में वृद्धि होने लगी। अब पवनीबाई एवं समूह की अन्य महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हुआ है, वे सभी काफी खुश है। श्री सेवाराम यादव ने बताया कि शौचालय नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों व परेशानियां का सामना करना पड़ता था, शासन द्वारा शौचालय निर्माण के लिए उन्हें 12 हजार रूपये प्रदान किया गया है, जिससे उन्होंने अपने घर में शौचालय का निर्माण कराया है, जिसका उपयोग पूरा परिवार कर रहा है। ऐसी अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए सभी हितग्राहियों ने देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद किया है।
जिले में 16 दिसम्बर से अब तक कुल 243 शिविर आयोजित किए गए है, जिनमें नगरी में 64, कुरूद में 61 मगरलोड में 57 तथा धमतरी विकासखण्ड में 49 शिविर लगाये गये हैं, जिसमें जिले के एक लाख 93 हजार 59 लोगों ने हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, केसीसी सहित अन्य योजनाओं का लाभ उठाया। वहीं 3776 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नया गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना के तहत 1443 लोगों का पंजीयन किया गया। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 695 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 748 हितग्राही शामिल हैं।

संकल्प शिविरों में लग रहे हेल्थ कैम्प
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में आयोजित संकल्प शिविरों में हेल्थ कैम्प भी लगाये जा रहे हैं। इन शिविरो मे अब तक 86 हजार 202 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे 60 हजार 514 लोगो की टी.बी. जाँच और 30 हजार 261 लोगो का सिकलसेल परीक्षण किया गया। वहीं अन्य लोगो का सर्दी, खासी, बुखार, दाद, खाज-खुजली, रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों कि जाँच की गई और आवश्यकता अनुसार दवाइयो का भी वितरण किया गया। जिले में अब तक लगे संकल्प शिविरों में 1874 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया तथा 152 गांवों को शत-प्रतिशत आयुष्मान की श्रेणी में लिया गया।
जिले में आयोजित हो रहे इन शिविरों में अब तक 52 गावों को हर घर जल वाले गावों की सूची मे जोड़ा गया और 52 गावों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह 20 गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र भी अतिथियो द्वारा प्रदान किया गया है। वही 199 गांव को शत प्रतिशत लेंड रिकॉर्ड डिजिटल करने का प्रमाण पत्र भी दिया गया है।

किसानों को आधुनिक खेती करने की ओर अग्रसर किया जा रहा
किसानो को आधुनिक खेती की ओर अग्रसर करने 76 गावों मे ड्रोन डेमोस्ट्रेशन कर खेती किसानी सम्बन्धी जानकारी भी दी गई है। इस दौरान 222 किसानों के खेतों की मिट्टी का परीक्षण कर मृदा परीक्षण कार्ड भी प्रदान किया गया है। शिविर में 771 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया गया है। मेरा भारत वालेंटियर के रूप मे जिले के 3571 लोगो को भी जोड़ा गया है। कार्यक्रम मे 4373 महिलाओ, 4035 विद्यार्थियों, 1583 खिलाड़ियों और 2033 स्थानीय कलाकारों को भी पुरुस्कृत किया गया है.। वहीं 5851 हितग्राहियों ने अपनी-कहानी अपनी जुबानी सुनाई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Notifications