5 दिवसीय कर्णेश्वर मेला महोत्सव 5 फरवरी से, तैयारी शुरू

धमतरी। ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव को लेकर ट्रस्ट की तैयारी जोरों पर है। लिहाजा कर्णेश्वर मंदिर देऊरपारा,सिहावा में विभिन्न निर्माण कार्य जारी। ग्यारहवीं शताब्दी में राजा कर्णराज द्वारा निर्मित कर्णेश्वर महादेव मन्दिर को सजाने सवारने कार्य मन्दिर ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है।

वर्तमान में मन्दिर परिसर का चौड़ीकरण,रंगमंच व भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की योजनाओं के साथ जनभागीदारी बढ़ी है।परिसर के भीतर ,रंगमंच व मन्दिर प्रांगण के सामने विशाल डोम दान दाताओ के सहयोग से निर्माणाधीन है। पेयजल की व्यवस्था सुधारने हेतु प्रयास जारी है।सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के प्रयास से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्णेश्वर धाम में सामुदायिक भवन हेतु तीस लाख रुपये देने की घोषणा की है।

बता दे की ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का आयोजन आगामी 5 से 9 फरवरी पांच दिनों तक होना है। जिसकी तैयारी को लेकर रविवार को मन्दिर प्रागण में बैठक संपन्न हुई।जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों,मीना बाजार, बाजार नीलामी, मेला महोत्सव को सफल बनाने बनी समितियों द्वारा संपादित किये जा रहे कार्य की समीक्षा कर कार्यो में तेजी लाने पर चर्चा की गयी।इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सह सचिव रामभरोसा साहू,नागेन्द्र शुक्ला,कलम सिंह पवार,पवन भट्ट,नोहर साहू,गगन नाहटा,भरत निर्मलकर, मोहन पुजारी,प्रकाश बैस,अमृत नाग,कमल डागा,प्रेमलता नागवंशी,महेंद्र कौशल, पेमन स्वर्णबेर,बबलू गुप्ता, बंटी जैन, रामगोपाल साहू,ललित निर्मलकर, रवि भट्ट,हनी कश्यप,राजू सोम,प्रताप सुरेशा, दीपक यदु,आनंद अवस्थी,पंकज ध्रुव ,उत्तम साहू,दुर्गेश साहू,कुलदीप साहू,कौशल साहू,प्रेमजीत छाबड़ा,होरी लाल पटेल,नरसिंह मरकाम,अनिरुद्ध साहू,खम्मन आडील,भानु साहू सहित लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Notifications