नईदिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22842 नए मामले पाए गए है । जबकि 25,930 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि दौरान 244 मरीजों की जान चली गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 38 लाख 73 हजार 803 हो गई है। जिसमें से दो लाख 70 हजार 557 एक्टिव मामला है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या तीन करोड़ 30 लाख 94 हजार 529 पहुंच गई है। जबकि इस वायरस से देश में अब तक 4 लाख 48 हजार 817 मरीजों हो गई है।