रायपुर। मोर जोड़ीदार,मोर जोड़ीदार 2, लव दीवाना जैसी फिल्मों के निर्माता मोहित कुमार साहू 19 नवंबर को एक शानदार पारिवारिक फिल्म घर परिवार लेकर आ रहे हैं जिसमें कलाकार जीत शर्मा एवं छत्तीसगढ़ की सुपरस्टार मुस्कान साहू हैं,इस फ़िल्म के निर्देशक गौरांग त्रिवेदी हैं, लेखक अनुपम भार्गव हैं, संगीत सुनील सोनी का है, फ़िल्म के गीत लिखे हैं वीरेंद्र सिंह ठाकुर,डॉ. स्मृति दुबे, चम्पेश्वर गोस्वामी,चंद्र प्रकाश। उल्लेखनीय बात यह है कि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध युवा लेखक व गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी ने इस फ़िल्म के लिए बहुत ही सुंदर कर्मा गीत लिखे हैं जो दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रहा है, फ़िल्म के गीतों को सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी व गायिका चंपा निषाद और मुनमुन चक्रवर्ती ने अपनी जादुई आवाज़ से सजाया है, निर्देश गौरांग त्रिवेदी ने बताया कि फिल्म घर परिवार पूर्णत: पारिवारिक फिल्म है, इस फ़िल्म में परिवार में होने वाली आम घटनाओं को खूबसूरती से दिखाया गया है इस फिल्म के गाने भी बड़े मनमोहक हैं और यूट्यूब में धमाल मचा रहे हैं।