रायपुर। 56 वीं जूनियर नेशनल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप एवं 25 वीं जूनियर नेशनल रिदमिक जिम्नास्टिक चैम्पीयनशीप एवं खेलो इंडिया का सलेक्शन ट्रायल भी रखा गया है। जो कि 22 नवंबर से 26 नवंबर तक जम्मू के एमए स्टेडियम जम्मू कश्मीर में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश जिम्नास्टिक एसोसिएशन द्वारा सलेक्शन ट्रायल 16 नवंबर को बीएमजी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में रखा गया था, जिसमें 7 जिलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी एन युवराज रेड्डी (भिलाई ), रौनक देशमुख ( दुर्ग ), प्रयाग निषाद ( दुर्ग ), आलोक वर्मा (रायपुर), हर्षित शर्मा (राजनांदगांव), बालिका वर्ष में वर्षा शर्मा (दुर्ग), दिव्यांशी सिंह ( दुर्ग ) है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से टीम मैनेजर के रूप में राजेश कुर्रे एवं कोच शिखर निषाद रहेंगे। टीम की सफलता के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश जिमनास्टिक एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री रमेश श्रीवास्तव एवं महासचिव श्री जी पी तिवारी एवं अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ जिम्नास्टिक खिलाड़ियों कोचेस को शुभकामनाए दी गई टीम में चयनित .खिलाडियो का रिकार्ड विगत वर्ष CBSE नेशनल 2019 में छत्तीसगढ़ तृतीय स्थान पर टीम चैम्पियनशीप जीती एव स्कूल स्टेट प्रतियोगिता में भी मेडल प्राप्त खिलाडी चयनित है ।