मुकेश कश्यप @धमतरी। समीपस्थित ग्राम सेमरा डी में आगामी 25 दिसम्बर से शीतकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।इस स्पर्धा में प्रथम इनाम 10,000 ₹, द्वितीय ईनाम 5000 व तृतीय इनाम ₹3000 रखा गया है।प्रवेश शुल्क 400 रुपए है।स्पर्धा की तैयारी में आयोजन समिति के सदस्यगण जुटे हुए है।