नई दिल्ली। पत्रकारिता जगत से पिछले तीन दशकों से जुड़े पत्रकार कमाल खान का 14 जनवरी को अचानक निधन हो गया। वो पिछले 30 सालों से NDTV से जुड़े हुए थे और अपनी विशिष्ट पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। वो चैनल के लखनऊ ब्यूरो के हेड थे,अभी गुरुवार को ही चैनल पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर उनकी रिपोर्टिंग देखी गई थी. शुक्रवार की सुबह उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया।
तीन दशकों में उन्होंने राजनीति के कई दौर देखे और दर्शकों को अपनी राजनीतिक आंखों से घटनाओं का साक्षी बनाया. उन्हें समाज को अपने अनूठे ढंग से समझने-समझाने वाले और विशिष्ट और विश्वसनीय आवाजों में से एक पत्रकार माना जाता हैगया 61 साल के कमाल खान के परिवार में उनकी पत्नी रुचि और बेटा अमन हैंगया
पत्रकारिता जगत इस क्षति से पूर्णतया क्षुब्ध है और कमाल खान के परिवार और उनके चाहने वालों को उनके इस तरह चले जाने के दुख से जूझने की शक्ति बटोरने की कामना करता हैगया