धमतरी। धमतरी जिले में आज कोरोना के 172 नए मरीजों की पहचान हुई है । वहीं 60 मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जिला स्वास्थ्य समिति धमतरी से जारी आकड़ा के अनुसार धमतरी ग्रामीण (गुजरा ) से 53, कुरुद से 26, मगरलोड से 15, नगरी से 51, धमतरी शहरी से 27 नए मरीज मिले है। वहीं बीती रात कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं।
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28884 हो गई है। जिसमें से 1265 एक्टिव मामला है। वहीं 27043 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से जिले में अब तक 576 मरीजों की मौत हो गई है।