एसडीएम ने तत्काल पटवारी को नजरी नक्शा देने को कहा
मगरलोड - धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी के वार्ड क्रमांक 9,10,13, 14,15 में निवासरत लगभग 400 परिवारों की महिलाओं ने आज नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद वीणा सिन्हा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद दुलीचंद बंजारे के सामने वन अधिकार पट्टा समीक्षा करने पहुंचे जनपद पंचायत के पास ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री आवास के लिए नजरी नक्शा पटवारी को आदेशित करने की मांग की। यहां के वार्ड क्रमांक 9,10,13,14 ,15 में निवासरत गरीब लोगों को लगभग 50 वर्ष होने के बाद भी आज तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ लोगों को नहीं मिला पाया है। जबकि यहां निवासरत लोग मकान टैक्स, प्रकाश ,जल कर, टैक्स सहित सभी करो को अदा कर रहे हैं। उपरोक्त वार्डों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी के घरों में शौचालय भी बनाया गया है। उपरोक्त वार्डों में शासकीय गोदाम, सद्भावना भवन, स्कूल, रेस्ट हाउस ,नगर पंचायत भवन, हॉस्टल, वन डिपो, मंडी, बीआरसीसी भवन, थाना ,जनपद भवन, सहकारी बैंक, देना बैंक, पटवारी कार्यालय , जनपद कंपलेक्स, मंडी कंपलेक्स, लाइब्रेरी भवन, सांस्कृतिक भवन, मितानिन भवन, कृषि विभाग कार्यालय, बनाया गया है। लेकिन वार्ड क्रमांक 9,10, 13, 14, 15 वार्डों में निवासरत गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण करने के लिए पटवारी द्वारा बड़े झाड़ का जंगल है, कहकर नजरी नक्शा प्रदान नहीं किया जा रहा है। जिससे लगभग 400 परिवार के हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए वंचित होना महसूस कर रहे हैं। इस वार्ड के लोगों ने लगातार धमतरी कलेक्टर, विधायक सिहावा, वार्ड के पार्षदों से नगर पंचायत के सीएमओ व आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद दुलीचंद बंजारे को प्रधानमंत्री आवास निर्माण करने के लिए नजरी नक्शा पटवारी से प्रदान करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में वार्ड क्रमांक 10 ,13, 14, 15 कि 80 साल से लेकर 20 वर्ष तक की नारी शक्तियों ने वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद वीणा सिन्हा के नेतृत्व में नजरी नक्शा के लिए 400 महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर वार्ड 10 के पार्षद वीणा सिन्हा वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद हिरवानी ठाकुर वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद पति राजेश पप्पू सोनी वार्ड 9 के पार्षद एवं अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू के साथ आस बाई पार्वती कामिन पुष्पा राजकुमारी शीतल चित्ररेखा चमेली परमिला पूर्णिमा सरोज हेमलता मीना गायत्री विशाखा पद्मिनी कौशल्या सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहे
दुलीचंद बंजारे एसडीएम कुरूद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नजरी नक्शा पटवारी को निर्देशित किया हूं नहीं बनाएगा नजरी नक्शा तो वहां से हटा दिया जाएगा।
पार्षद श्रीमती वीणा सिन्हा का कहना है कि हमारी एक सूत्रीय मांग है कि वार्ड क्रमांक 9, 10, 13 ,14, 15 में निवासरत गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के लिए राजस्व अधिकारी पटवारी को नजरी नक्शा प्रदान करवाने के लिए निर्देशित करें उससे कच्ची मकानों में रहने वाले गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकेगा बड़े झाड़ के जंगल के नाम से यहां नजरी नक्शा पटवारी द्वारा नहीं दिया जाता है। जिससे यहां निवासरत गरीब लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होना पड़ रहा है।