धमतरी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को प्रोत्साहित कर कृषि ऋण दिलाने, ई-केवायसी के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाने आज से 21 मई तक जिले की सभी सहकारी समितियों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 18 सहकारी समितियों में शिविर का आयोजन किया गया। उप संचालक कृषि ने बताया कि आज आयोजित शिविर के दौरान पांच किसानों को धान के बदले सब्जी फसल लेने के लिए 62 लाख रूपए का ऋण और धान फसल के लिए 175 किसानों को 54 लाख 38 हजार 170 रूपए का ऋण जारी किया गया। इसी तरह 187 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवायसी किया गया और 37 किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड तैयार किया गया।