नई दिल्ली। कई टेलीविज़न चैनल पर क्रिएटिविटी का हुनर साबित करने के बाद छत्तीसगढ़ के रहने वाले शंकर बोस ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नया कदम बढ़ाया है। 11 जून को एक नई थ्रिलर बंगाली फिल्म आस्टारन (Aastaran) अगले सप्ताह आने वाली है। फिल्म का प्रीमियर नई दिल्ली के चाणक्यपुरी के CSOI ऑडिटोरियम में 11 जून को दोपहर 1:30 बजे होने जा रहा है। गैर बंगाली दर्शको को ध्यान में रखते हुए फिल्म में इंग्लिश में सब टाइटल भी है, फिल्म में देबमाल्या रॉय, देबश्री चैटर्जी, समीक भट्टाचार्या, सौरभ मुखर्जी, प्रबीर चैटर्जी, शांतनु बोस मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
एंपली 5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में शंकर बोस एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर की भूमिका में है। आपको बता दें शंकर बोस कई बड़े राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ब्रांड के विज्ञापन के लिए काम कर चुके हैं , इसलिए इनके जानने वालों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। 11 तारीख को होने वाले प्रीमियर के बाद फिल्म Ampli5 प्रोडक्शन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी। 11 जून को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में होने वाले प्रीमियर में बंगाली समुदाय के कई गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।