टोमन लाल सिन्हा @ मगरलोड। भैंसमुंडी मगरलोड नगर पंचायत की होनहार प्रतिभावान बेटी जो यूपीएससी में आई ए एस के लिए चयनित कु. पूजा साहू की साक्षरता का प्रसारण 21 जून को प्रातः 10 बजे आकाशवाणी रायपुर से होगा। 'इनसे मिलिए' कार्यक्रम के तहत विशेष साक्षात्कार के दौरान भेंट कर्ता आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक पंकज मेश्राम जी द्वारा पूछे गए सभी महत्वपूर्ण सवालों का सटीक और प्रेरणा दाई जवाब देकर पूजा साहू ने इस कार्यक्रम को और भी रुचिकार बना दी है। चर्चा के दौरान अपनी कठिन परिश्रम व अट्टू लगन और प्रारंभिक शिक्षा से लेकर यूपीएससी की तैयारी तक की सफर के बारे में कु. पूजा साहू ने भेट कर्ता पंकज मेश्राम जी को बेबाकी पूर्वक विस्तार से जानकारी दी है 'मन की बात' रेडियो श्रोता समूह मगरलोड के अध्यक्ष पुनूराम साहू 'राज' ने क्षेत्र के सभी श्रोता भाई बहनों और आम श्रोताओं से इस महत्वपूर्ण प्रसारण को मंगलवार 21 जून को प्रातः 10 बजे से 10:30 बजे तक सुनकर लाभ लेने की अपील की है।