रायपुर. छत्तीसगढ़ में टिड्डियों का दल पहुंच चुका है। कृषि विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश की सीमा से दक्षिण दिशा से होते हुए कोरिया जिले में टिड्डियों का दल आ चुका है। बताया जा रहा है कि वनांचल क्षेत्र भरतपुर के ग्राम पंचायत चरखर के ग्राम धोरधरा के ज्वारीटोला में टिड्डी पहुंच गया है। इसके बाद कृषि विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है।
वहीं टिड्डे से फसलों के बचाव के लिए उचित सलाह, मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिए कृषि विभाग के उप संचालक के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।