नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगते इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई जबरदस्त गोलीबारी में सेना के एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो नाबालिग समेत चार लोग घायल हो गए। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाक सैनिकों ने राजौरी जिले के नियंत्रण रेखा से लगने वाली भीमभेर गली सेक्टर में रविवार शाम जबरदस्त गोलीबारी और बमबारी की। इस फायरिंग में दो नागरिक भी घायल हुए हैं। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सूत्रों की मानें तो पाक सेना के दर्जनभर सैनिक मारे गए हैं। साथ में पाक सेना के कई बंकरों और चौकिओं को भी तबाह कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे कई इलाकों में पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में रविवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में चार सैनिक शहीद हो गए और चार अन्य लोग घायल हो गए। गोलीबारी में कैप्टन कपिल कुंडू के साथ तीन जवान शहीद हुए हैं। कैप्टन कुंडू के अलावा रायफलमैन शुभम सिंह, रायफलमैन रामअवतार सिंह और हवलदार रोशन लाल शहीद हुए हैं। रक्षा विभाग के एक सूत्र ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी के भिंबर गली सेक्टर में बगैर उकसावे के छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से आज (रविवार) शाम हमले किए।' अभी भी इन इलाके में दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। भारतीय चौकियां प्रभावी और जोरदार तरीके से जवाब रही हैं। इसके पहले पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर शाहपुर इलाके में पाकिस्तान ने रविवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया था, जिसमें एक 15 साल की लड़की और एक सैनिक घायल हो गए थे। माना जा रहा है कि घुसपैठियों की मदद के लिए पाकिस्तान लगातार गोलीबारी करता रहता है। भारी गोलीबारी के बाद नियंत्रण रेखा के तमाम इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।