दीपक साहू@ कुरूद। कुरूद ब्लाक ग्राम पंचायत बगदेही में कार्यरत मितानिनों के सम्मान के लिए सोमवार 23 नवंबर को पंचायत भवन में मितानिन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मितानिनों को अतिथियों द्वारा श्रीफल और साड़ी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच रामचंद्र साहू ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करती हैं और सबसे पहले योजनाओं को घर -घर मितानिन पहुँचाती हैं। मितानिन कल्याण कोष के अंतर्गत मितानिनों को शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। बता दे की मितानिनों को प्रोत्साहित करने के लिए मितानिन दिवस का आयोजन किया जाता है। वहीं इस कार्यक्रम में उपसरपंच नरसिंह साहू, पंचगण रमेश साहू, खूबलाल साहू, सोमनाथ साहू, परमेश्वर साहू, पवन ध्रुव, पारसमणि साहू,हरीशचंद्र साहू, रामसाय साहू, खुशियाली साहू, भगवती विश्वकर्मा, अनीता ध्रुव, सरस्वती नागे, चंद्रकला साहू, चंपा साहू, सत्यबती साहू, नंदिनी साहू, दामिनी साहू, सावित्री साहू, डेरहिन ध्रुवंशी, सहित ग्रामीण रामानंद साहू, बिसौहा साहू, कृष्णा साहू, रामा साहू, मोहित साहू, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।