नई दिल्ली। आईआईटी, एनआईटी समेत देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन जनवरी 2021 की परीक्षा तय समय पर नहीं हो सकेगी।
दरअसल कोविड-19 और सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी न होने के करण जेईई मेन 2021 जनवरी की परीक्षा में देरी होगी। जेईई मेन 2021 की जनवरी परीक्षा फरवरी महीने में होने की आशंका जताई जा सकती हैं।
सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में करवाती हैं। हालांकि नवंबर बीतने के बाद भी जेईई मेन 2021 जनवरी परीक्षा को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। एनटीए जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल जारी करने के लिए सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की डेटशीट का इंतजार की जा रही थी। हालांकि देश के अधिकतर राज्यों में कोविड-19 केस में लगातार बढ़ोतरी के चलते सीबीएसई बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा और एनटीए का जेईई मेन जनवरी का शेड्यूल जारी नहीं किया है।