नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को 43 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया। भारत सरकार ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69A के तहत इन ऐप्स पर कार्रवाई की है। केंद्र ने कहा कि इन सभी एप से देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने अब तक चार बार मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया है। पहली बार सरकार ने गलवान झड़प के बाद 29 जून को 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए था। इसके बाद 27 जुलाई को भी 47 ऐप बैन किए गए थे। सरकार ने यह कदम तब उठाया था, जब लद्दाख में तनाव बढ़ रहा था और चीनी सैनिकों ने दो बार घुसपैठ की कोशिश की थी।
वहीं 2 सितंबर को सरकार ने पबजी समेत 118 ऐप्स को बैन किया था। अब फिर सरकार ने 43 मोबाइल ऐप्स बैन की हैं।