धमतरी। सिहावा चौक के पास चोरी की बुलेट को बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा। मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि सिहावा चौक के पास एक युवक एनफील्ड बुलेट को विक्रय के लिए ग्राहक की ढूंढ रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी करके सेवियो सार्वा से बुलेट के संबंध में पूछताछ की। जिस पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बुलेट को जुलाई 2020 में भिलाई सेक्टर 6 से चोरी करना तथा उसके नंबर प्लेट को निकाल कर उपयोग करना स्वीकार किया।