नईदिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10584 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 13255 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 78 संक्रमितों की मौत हो गई है।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,10,16,434 हो गई है। जिसमें से 1,47,306 एक्टिव मामला है। वहीं 1,07,12,665 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस वायरस से देश में अब तक 1,56,463 मरीजों की मौत हो चुकी है।