कुरुद @ मुकेश कश्यप। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक एक में एल्डरमैन मनोज राजकुमार अग्रवाल की सक्रियता से हितग्राही हेमन्त शर्मा निवासी जवाहर नवोदय विद्यालय कुरुद को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत एपीएल राशन कार्ड बनवाकर आज वितरण किया गया।
जनसेवा व समाज कार्य मे सहभागी रहने वाले मनोज राजकुमार अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि वे आगे भी वार्ड एवं नगर की जनसेवा में अपनी सहभागिता प्रदान करते रहेंगे।