मुकेश कश्यप @ कुरुद। पूरे भारत सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य जारी है। इस मुहिम के तहत नगर पंचायत कुरुद के समस्त जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने सिविल अस्पताल कुरुद में कोविड 19 का वैक्सीन लगवाकर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करते हुए सबको इस वैश्विक महामारी से सचेत रहने व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही।
टीका लगाने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जिला महामंत्री प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू, डुमेश साहू, रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, एल्डरमैन रामचन्द्र रतलानी, उत्तम साहू, रामप्यारे साहू, रमाशंकर बाजपेयी, तुकेश साहू, रमेश्वर साहू, टेमन साहू, गोकुल साहू, कमल नारायण देवांगन, राकेश बैस थे। इस अवसर पर डा उमाशंकर नवरत्न,वरिष्ठ पार्षद रजत चन्द्राकर सहित अन्य जन उपस्थित थे।