बागबाहरा। (Bagbahra) खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेंदूकोना में आयोजित दिवाली मिलन समारोह छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। स्थानीय साहू समाज भवन में आयोजित इस दिवाली मिलन समारोह की अध्यक्षता मान सिंह दीवान ने की। वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद तोरण दास बैरागी पूर्व सरपंच संजय साहू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विष्णु महानंद बालेस साहू विराजमान रहे। सर्वप्रथम पूजा अर्चना तत्पश्चात अतिथि स्वागत के दौर के साथ यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर संसदीय सचिव श्री यादव का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने सर्वप्रथम दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। हमारी सरकार के द्वारा किसानों की मांगों को मानते हुए 1 नवंबर से ही धान खरीदी प्रारंभ कर दी गई है ताकि किसान बड़ी आसानी से अपने परिश्रम से उपार्जित अन्न का विक्रय कर सकें।
हमारी सरकार के द्वारा कोदो, कुटकी, गन्ना, मक्का सबके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदी के साथ उचित कीमत दी जा रही है, जिससे राज्य किसान आर्थिक रुप से समृध्द हो रहे हैं। जहां पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा केवल गौ माता के नाम पर राजनीति की जाती थी वही हमारी सरकार ने यथार्थ रूप में गौ माता को संरक्षण देने के लिए गोबर और गोमूत्र की खरीदी कर रही है जिससे पशुपालक भी समृद्ध हो रहे हैं।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री यादव सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इस दौरान सेत राम बघेल, राजेश सोनी लेख राम दीवान नंदलाल पटेल हेम सिंह नायक डीगेश्वर दीवान, गुहाराम बंजारा मुकेश बैरागी पवन साहू खेमराज साहू चमन साहू दुकालू राम साहू मिथुन नायक तोप सिंह, धनेश्वरी दीवान, केजू साहू खगेश विश्वकर्मा के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन तथा माताएं बहने उपस्थित रही।