धमतरी। मगरलोड ब्लाक के ग्राम खिसोरा जनपद सीईओ ने रीपा एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण तथा 15 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ ग्राम भोथीडीह एवं परेवाडीह के गौठान एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण ग्राम भेंडरी रीपा एवं गौठान का निरीक्षण के दौरान सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक को 15 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया




