धमतरी । जिला के मगरलोड ब्लॉक ग्राम खिसोरा के नवीन प्राथमिक शाला बस्तीपारा में अंगना मा शिक्षा 3.0 कार्यक्रम पढ़ाई त्यौहार शासन के निर्देशानुसार मनाया गया कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवम् पूजा अर्चना के पश्चात समस्त माताओं का स्वागत किया गया । उपस्थित माताओं के सहयोग से बच्चों को बौद्धित शैक्षणिक शाररिक एवं मानसिक विकास गतिविधियां करवाई गई सभी माताओं को अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के महत्व एवं बच्चों की विकास के लिए माताओं की भूमिका की जानकारी प्रदान कर उन्मुखीकरण किया गया।




