पुराना बाजार चौक कुरुद में प्रोजेक्टर से किया गया राज्य सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार

SHARE:

कुरुद। जनसंपर्क विभाग द्वारा विगत तीन दिवसीय प्रचार-प्रसार पुराना बाजार में प्रोजेक्टर व कला जत्था द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया गया।
इस प्रदर्शन से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।बड़ी संख्या में जनमानस व कांग्रेसीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि हमारी राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं जारी किये। सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सके यही उद्देश्य है।आज किसान, मजदूर,गरीब, कर्मचारी, व्यापारी ,छात्र छात्राएं सभी वर्ग खुश हैं।
जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में सबसे खुशहाल व प्रगतिशील राज्य बन गया है।नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी की योजनाओं से ग्रामीण विकास व अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है।
नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा कि विकास के साथ-साथ हमारी संस्कृति, परंपरा,तीज त्यौहार को हमारी सरकार ने महत्व दिया है। नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ शिक्षा,स्वास्थ्य, उत्पादनों में उचित मूल्य, रोजगार सभी मामले में अंग्रीण है।ये सब भूपेश सरकार की योजनाओं व अच्छी सोच का परिणाम है। कार्यक्रम के अंतिम दिन कला जत्था मया के छांव लोककला गायक राजेश सिंह राजपूत व गायिका अर्चना राजपूत ने सहित नृत्य कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस दौरान पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, जिला कांग्रेस सचिव घनश्याम चन्द्राकर, पूर्व सेवादल जिलाध्यक्ष रवि शर्मा, पार्षद रजत चन्द्राकर, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश सिन्हा,मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू,एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,ब्लाक महामंत्री कृष्ण कुमार साहु, चन्द्र कांत चन्दाकर, पप्पू राजपूत, ब्लाक कांग्रेस कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, सेक्टर अध्यक्ष रुद्रनाथ साहू,संतोष प्रजापति, अशोक साहू, शत्रुघन साहू, तुलसी राम साहू सहित अनेक कांग्रेसी गण व नागरिक गण उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें