जिनकी जैसी श्रद्धा होती वैसी भक्ति करते हैं, हम तो भोले बाबा को गीत संगीत समर्पित करते हैं – चम्पेश्वर गोस्वामी

SHARE:

रायपुर। भोले बाबा तुम्हें प्रणाम… भोले बाबा का यह भजन पूरे देश में धूम मचा रहा है जो विभिन्न माध्यमों से आपको देखने और सुनने को मिलेगा। आप इसे जिओ सावन जैसे और भी कई मंचों पर सुन पाएंगे । इस गीत को रिलीज सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड के Sundrani Entertainment चैनल में रिलीज किया गया है ।

इस गीत के गीतकार एवं संगीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी हैं , छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी ने अपनी सुमधुर आवाज प्रदान किए है । वहीं इस गीत के संगीत संयोजक सौरभ महतो हैं । इस गीत का फिल्मांकन छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध महादेव मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, कोटाभरी ,भूतेश्वर महादेव मंदिर गरियाबंद, कुलेश्वर महादेव मंदिर राजिम, रुद्रेश्वर महादेव मंदिर रूद्री धमतरी में हुआ है, इस गीत के स्टार कास्ट श्याम शंकर चंद्राकर, नीरज कुमार शुक्ला हैं। वहीं चम्पेश्वर गोस्वामी भी इस गीत में संक्षिप्त रूप से अभिनय करते नजर आए हैं । कुशल निर्देशन कुलभूषण चंद्राकर ने किया है, गाने का फिल्मांकन चन्दन निषाद ने किया है । एडिटिंग चुम्मन निषाद ने किया है कोटाभारी नगरी के समस्त ग्राम वासी का सहयोग रहा है । वाकई में सावन के महीने में इस गीत को दर्शकों का, भोले बाबा के भक्तों का बहुत प्यार मिल रहा है।

Join us on:

Leave a Comment