स्कूल की व्यवस्था व सुविधाओं का लिया जायजा
महासमुंद @ मनीष सरवैया । शासकीय हाई स्कूल गढ़सिवनी में कक्षा नवमीं के छात्राओं को नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल तथा कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के समस्त बच्चों को नोटबुक का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर थे। उन्होंने सभी बच्चों को सायकल तथा काॅपी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में कोई रूकावट ना हो इसके लिए शासन द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह प्रथम अवसर है जब शासन ने पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ नोट बुक का भी वितरण किया गया। शिक्षा विकास की प्रथम व प्रमुख कड़ी है। आप सभी मन लगाकर पढ़ें व आगे बढ़ें। इस दाैरान मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने स्कूल की व्यवस्था व सुविधाओं से भी अवगत हुए। उन्होंने बताया कि विगत माह बच्चों द्वारा शिक्षक की मांग को लेकर तालाबंदी की गई थी। जिसके बाद जनभागीदारी समिति से एक शिक्षक तथा मिडिल स्कूल के एक शिक्षक का व्यवस्था किया गया था। उनके द्वारा सुचारू रूप से कक्षाएं संचालित करना पाया गया।
श्री चंद्राकर ने प्राचार्य व समस्त शिक्षकों को आपसी समन्वय बनाकर बच्चों को शिक्षा देने की बात कही। इस अवसर पर प्राचार्य, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, जनभागीदारी समिति के सदस्य गण व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




