सिविल अस्पताल नगरी में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

SHARE:

धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में सिविल अस्पताल नगरी में गत दिनों ओ पी डी आए मरीजों के परिजन एवं अधिकारी, कर्मचारियों मतदान की शपथ ली गई। शपथ में कहा गया कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग जाति, समुदाय, भाषा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के मंडल ने बताया कि बैठकों में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए मैदानी कार्यकर्ताओं, कार्यालय के सभी पत्राचार में मतदान करने हेतु संदेश होगा, मैदानी कार्यक्रमों में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने व शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरुकता कार्यक्रम के तहत मितानिनों के माध्यम से नारे लेखन, रैली, बैनर इत्यादि के जरिए मतदाता जागरूकता संबंधी कार्य किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें