धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को जागरूक करने नुक्कड़ नाटक, रैली, स्लोगन, नारा, रंगोली, निबंध, चित्रकला, फ्लैश मॉब सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता तो आ ही रही है, साथ ही नये मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उत्साद देखा जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में मतदाताओं को जागरूक करने में दिव्यांगजन भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 से 8 अक्टूबर तक जिले में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में धमतरी के ग्राम नवागांव में दिव्यांगजनों ने मतदाता जागरूकता और नशामुक्ति रैली निकालकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। इस दौरान दिव्यांग आइकॉन बसंत कुमार विश्नोई ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई और मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं व्हील चेयर, वॉलेंटियर, रैम्प आदि की विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर उन्होंने मताधिकार का प्रयोग अपने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा या अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी वर्गों के मतदाताओं से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का आग्रह किया।




