सांकरा के साहू समाज भवन में भाजपा प्रत्याशी का हुआ आगमन

प्रदीप साहू @ नगरी। रविवार को ग्रामीण साहू समाज सांकरा के सामुदायिक भवन में ग्रामीण साहू समाज की बैठक आहूत की गई थी जिसमें अंतर जाति की लड़की को साहू समाज के लड़के द्वारा शादी किया गया एवं एक वृद्ध महिला अपने पुत्र से अलग रह रही थी वह अपने पुत्र के साथ रहना चाहती है जिसके लिए आवेदन दिया था इसी तरह एक दो आवेदन और मिले थे इसके संबंध में ग्रामीण साहू समाज में विवेचन चल रहा था उसी दौरान पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम का आगमन ग्रामीण साहू समाज के सामुदायिक भवन में हुआ जहां पहुंचकर सर्वप्रथम मां भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना की उसके पश्चात श्रवण मरकाम एवं उनके साथ आए अतिथियों का साहू समाज के पदाधिकारी द्वारा गुलाल वंदन कर स्वागत किया गया तत्पश्चात श्रवण मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहां की मैं आप लोगों के बीच आपका आशीर्वाद लेने आया हूं 17 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है अतः आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप 17 नवंबर को कमल के फूल में बटन दबा कर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे आप लोग मुझे सिहावा विधानसभा में काम करने के लिए मौका दिए थे मैं सभी विकास कार्य को पूर्ण किया हूं यदि कुछ-कुछ काम अधूरा रह गया होगा तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं आप लोगों के द्वारा जो भी मांगे थी मूलभूत सुविधा थी उसको मैं पूरा करने का भरपूर प्रयास किया हूं अभी 5 साल में सिहावा विधानसभा के विकास काफी पीछे रह गई है जिसमें से एक सांकरा से बेलर तक का रोड चौड़ीकरण होना था इसी तरह कई मूलभूत सुविधाएं हैं जो पूरी नहीं हो पाई है इन सभी मूलभूत सुविधाओं को मुझे पूरा करने का एक बार मौका दीजिए ।इस अवसर पर ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष पवन साहू पर क्षेत्रीय साहू समाज के अध्यक्ष जन्मजय साहू लखन लाल साहू ओमप्रकाश साहू झाड़ू राम साहू भुनेश्वर साहू सुरेश कुमार साहू वेदन साहू साधुराम साहू अजब साहू पूनम चंद साहू उमेश कुमार साहू महेश साहू राम साहू रोमन साहू परमानंद साहू टहलूराम साहू मिश्रीलाल साहू गीतेश साहू मानाराम साहू महेश साहू के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण साहू समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications