टायर का गोदाम आग के चपेट में, दमकल की टीम आग को बुझाने कर रही मशक्कत

SHARE:

धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर जिले अंतिम बॉर्डर ग्राम कसावाही में स्थित टायर गोदाम में अचानक आग लग गई, शुक्रवार की आधी रात 2 बजे के आस पास लगी,आग को सुबह तक भी बुझाया नहीं जा सका, आग के कारण धुंआ काफी उठने लगा,और धुएं के कारण महज 500 मीटर दूर बस्ती में फैल गया, और धुएं से लोग परेशान होते रहे,सुत्रों की माने तो चारामा के एक व्यवसाई का टायर गोदाम ग्राम कसावाही में है, जहां बीती रात अचानक आग लग गई, आग लगने से एक कर्मचारी की भी घायल होने सूचना है, जोकि किसी निजी अस्पताल में भर्ती है,लेकिन कर्मचारियों को पूछने से गोलमोल जवाब देकर बचने की कोशिश की जा रही है वहीं देखते ही देखते ही यह आग भभकने लगी, और गोदाम में रखे बड़ी संख्या में पुराने टायर को अपनी चपेट में ले लिया,गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों की सूचना पर तत्काल धमतरी से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची,और आग पर काबू पाने के लिए मेहनत शुरू कर दी,बताया जा रहा है कि, मौके पर धमतरी से दो फायर ब्रिगेड का वाहन तैनात है,वही एक वाहन बालोद से पहुंचा है,आग इतनी तेजी से फैल रही है कि इस पर काबू पाने के लिए फायर कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है, इधर मौके पर मौजूद टायर गोदाम के कर्मचारी चंद्रहास सिन्हा ने बताया कि गोदाम में शार्टसर्किट से आग लगी,गोदाम में आग बुझाने का सामना काम नही आया, जिसके कारण फायर ब्रिगेड को बलाना पड़ा, दमकल टीम के लोगों ने बताया कि, जब वह टायर गोदाम में आग बुझाने पहुंचे तो आग काफी भयंकर रूप ले लिया था,जिसको धीरे धीरे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, आज को बुझाने के लिए लगभग 15 वहां से ज्यादा लग चुका है,लेकिन इस तरह के टायर गोदाम में स्प्रिंकलर सिस्टम होना जरूर बताया जा रहा है जो अभी अभी तक टायर गोदाम में नहीं लगाया गया है, बहरहाल प्रशासन को इस मामले में गंभीर होना पड़ेगा और ऐसे बड़े गोदाम में स्प्रिंकलर सिस्टम सभी गोदाम में अनिवार्य किया जाना चाहिए।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें