धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर महतारी वंदन योजना के सफल एवं सुचारू संचालन और हितग्राहियों की समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 8 में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07722-232249 है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का ने बताया कि कंट्रोल रूम में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अधिकारी, कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इनमें जिला समन्वयक चाईल्ड हेल्प लाईन नीलम साहू, केस वर्कर/कम्प्यूटर ऑपरेटर नेहा देवांगन और केस वर्कर देवानंद महामल्ला शामिल है।




