लोकसभा निर्वाचन-2024 : स्कूली बच्चों को दी गई ईवीएम एवं वीवीपैट के जरिए मतदान की जानकारी

SHARE:

धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत प्रतिदिन ई.वी.एम. एवं वी.वी. पैट का प्रदर्शन कलेक्टोरेट परिसर में किया जा रहा है। इससे जिले के आम नागरिक मतदाताओं को ई.वी.एम. के माध्यम से मत डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। मौके पर उपस्थित नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन में बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत स्कूलों में मतदाता साक्षरता क्लब का भी गठन किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि आज कलेक्टोरेट पहुंचे हायर सेकेण्डरी स्कूल रूद्री और स्वामी आत्मानंद स्कूल गोकुलपुर के विद्यार्थियों ने ई.वी.एम. और वीवीपैट के जरिए मतदान करने की प्रक्रिया को जाना। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें