महासमुंद @ मनीष सरवैया। गांजर अंचल और साहू समाज के लिए ऐतिहासिक और गौरव का विषय है। आज 15 अगस्त को महासमुंद मे छत्तीसगढ राज्य के मंत्री के हाथो एक ही परिवार के छात्र छात्रा का योग में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। भामिनी कुमारी पिता डोमन साहू, भरत साहू पिता डोमन साहू, अमन पिता चमन साहू और चिन्मय पिता चन्द्रशेखर साहू एक ही परिवार को सम्मानित किया गया, वही युवराज पिता भागवत साहू महासमुंद को भी सम्मानित किया गया,,भरत साहू का संभाग के बाद राज्य स्तरीय योग के लिए चयन हुआ है।


