ऋण प्रकरण तैयार करने शिविर 11 से 25 सितम्बर तक

धमतरी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए स्वरोजगार हेतु ऋण प्रकरण तैयार करने के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास द्वारा 11 से 25 सितम्बर तक शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति धमतरी ने बताया कि 11 सितम्बर को ग्राम पंचायत तेलीनसत्ती, 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत देमार और 25 सितम्बर को ग्राम पंचायत डाही में दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे।
उन्होंने इच्छुक आवेदकों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की दो-दो फोटो कॉपी और तीन पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शिविर में उपस्थित होने कहा है। इसके साथ ही संबंधित सरपंच, सचिव को शिविर के संबंध में एक दिन पूर्व गांव में मुनादी कर जानकारी देने कहा गया है।

Leave a Comment

Notifications