अंधेक़त्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, पति निकला हत्यारा, अपने दोस्त के साथ मिलकर दिया था हत्या की वारदात को अंजाम

SHARE:

धमतरी। अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। हत्यारा पति निकला, जिन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त आला जरब एवं मोटर सायकल को जब्त किया है। दरअसल हत्या करने के पश्चात् पुलिस को गुमराह करने के लिये थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराया था।

मिली जानकारी के अनुसार 7 अगस्त की दरम्यानी रात्रि ग्राम भोबलाबाहरा मारागांव सीसी रोड से 20 मीटर की दूरी पर अज्ञात मृतिका का शव अधजली अवस्था में मिलने पर थाना दुगली में अपराध कमांक 06/24 धारा 302 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने विश्लेषण में तकनीकी साक्ष्य मिलने के पश्चात् पुनः छत्तीसगढ़ समाधान पुलिस एप में अज्ञात महिला के हुलिया के आधार पर जिला कांकेर थाना भानुप्रतापुर में सर्च किया गया, जिसमें थाना भानुप्रतापपुर में गुम इंसान 09/24 गुमशुदा जयंत्री पति मनराखन नेताम ग्राम मोहगांव गुम दिनांक 06.02.2024 के फोटो के साथ मिलान किया। जिसके बाद जयंत्री के पति मनराखन नेताम के बारे में जानकारी एकत्र करने हेतु मुखबिर लगाकर छानबीन की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर मनराखन नेताम को संदेह के आधार पर पकड़कर पुछताछ की। बारिकी से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि जयंत्री को मारने के लिये अपने साथी रामदेव सलाम के साथ मिलकर कटरी (चाकू), पेट्रोल को अपने मोटर सायकल के डिक्की में रखा एवं लोहे के जेकराड़ को गाड़ी के डिक्की के बाजु में बांधकर रखा था।
7.02.24 की सुबह को मनराखन नेताम अपनी पत्नी जयंत्री नेताम को चलो घुमाकर लाता हूँ कहकर अपनी गाड़ी में बिठाकर और अपने भतीजा रामदेव सलाम को अपने मोटर सायकल में चलने को कहा और अपने गांव मोहगांव से कांकेर, नरहरपुर होते हुये दुगली जंगल पहुंचे, घने जंगल का फायदा उठाकर अपने पत्नी जयंत्री नेताम के सिर में साथ में ले गये जेकराड़ से मारे एवं घसिटते हुये रोड से कुछ दूर ले जाकर जेकराड़ से सिर को मारा एवं कटरी (चाकू) से उसके पेट एवं गला को काटा और घटनास्थल में अपने गमछे को निशानी के तौर पर छोडकर चाकू को घने जंगल में फेंककर भाग गये। पुनः देर रात्रि को छोडे हुए गमछे के आधार पर घटनास्थल पहुंचा एवं मृतिका के पहचान छुपाने के नियत से चेहरे एवं शरीर में पेट्रोल छिडककर जला दिया।
कुछ दिन बाद मनराखन नेताम अपनी पत्नी जयंत्री नेताम बिना बताये कही चले जाने के संबंध में थाना भानुप्रतापुर जिला कांकेर में गुम इंसान दर्ज करवाया। आरोपियों द्वारा मृतिका जयंत्री नेताम की हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपियों को अपराध धारा 302,120 (बी) 201 भादवि. के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड बाद न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment