धमतरी । धमतरी जिले के परसाबूड़ा गांव में ग्रामीण के टायलेट रूम में तेंदुआ घुस गया। उस पर ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उन्होंने टॉयलेट रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ सहित वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र की बताई जा रही है, जहां मगरलोड इलाके के परसाबूड़ा गांव कमार पारा में तेंदुआ एक ग्रामीण के घर बने टॉयलेट रूम घुस गया, जिसे लेकर लोगों में दहशत देखा जा रहा है, वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसके रेस्क्यू में जुट गई है।




