मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। स्वर्गीय दलभज्जन शिहदेव की स्मृति में आयोजित अंतर शालेय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच वेडिनर ए और वेडीनर सी के बीच खेला गया, जिसमें वेडनर 5 – 0 से जीत हासिल की। वेडिनर ए की तरफ से शुभम प्रयाश्व राहुल युग डाकेश जितिन ने गोल किए । दूसरा मैच गुड शफर्ड और वेडनेर डी के बीच खेला गया जिसमें गुड शफर्ड के प्रियांशु ने 1-0 से टीम को जीत दिलाई। तीसरा मैच पिरदा और महेष्शी के बीच खेला गया जिसमें पिरदा 2-0 से जीत हासिल की। चौथा मैच गुड शफर्ड और आत्मानंद बी के बीच खेला गया जिसमें गुड शफर्ड ने 2-0 से जीत हासिल की। पच्वा मैच पिरदा और वेडीनर बी के बीच खेला गया जिसमें 5-0 से पिरदा ने जीत हासिल करी । आज के मुख्य अतिथि मनीष शर्मा जी पार्षद, अमृत चोपड़ा, मनीष बंसल थे।




