धमतरी। वर्ष 2024-25 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पाए गए पात्र, अपात्र अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in तथा https://hmstribal.cg.gov.in में अपलोड किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन आईडी अथवा अपना नाम एवं जन्म तिथि अंकित कर पात्र, अपात्र की स्थिति देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपात्र से संबंधित अभ्यर्थी दावा-आपत्ति विभागीय वेबसाईट yuvacarriernirman@gmail.com में 20 अक्टूबर तक कर सकते हैं।




