धमतरी। कुरूद विकासखण्ड के ग्राम चर्रा के भ्रमण पर देश के विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे भारत सरकार के उच्चाधिकारियों के दल द्वारा बिहान की महिलाओं से चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के पियूश यादव, प्रज्ञा सिंह, दीपक शुक्ला, विवेक गुप्ता, राकेश गुप्ता, मृणाल सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारियों ने चर्रा में शासन की योजनाओं का मुआयना किया। सरपंच कमलेश्वरी ध्रुव ने गांव की मूलभूत जानकारी प्रदान करते हुए गांव की विस्तृत जानकारी दी।
अधिकारियां ने स्टॉलों का किया निरीक्षण
अपने प्रवास के दौरान अधिकारियां ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बिहान योजना और कृषि विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन महिलाओं को विभिन्न रोजगामूलक गतिविधियों से होने वाली आय, सामग्री निर्माण में आने वाली लागत, बाजार की उपलब्धता, मार्केट लिंकेज के बारे मे जानकारी ली। साथ ही इन महिलाओं को सोशल मीडिया का उपयोग कर अपने उत्पाद को देश के अन्य क्षेत्रां तक पहुंचाने की समझाईश दी, ताकि आर्थिक रूप से और अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
अधिकारियों ने 40 ग्राम संगठन के अध्यक्षों से की रू-ब-रू चर्चा
चर्रा प्रवास पर आये केन्द्रीय दल ने आज चर्रा संगठन कक्ष में 40 ग्राम संगठन के अध्यक्षों से चर्चा करते हुए समूह की मूलभूत जानकारी। उन्होंने कहा कि बिहान की वजह से आज ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है, जिससे वे बच्चों की पढ़ाई, स्वयं एवं परिवार की जरूरत को पूरा करने में मदद कर रही है। अधिकारियों ने बैंक में जमा राशि, नये सर्वे में समूह की दीदियों को जोड़ने व समूह की महिलाओं को आवास देने की बात कही।
प्रधानमंत्री आवासों और प्राथमिक शाला का किया निरीक्षण
अधिकारियों के दल ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम चर्रा के पारधी पारा में निर्मित श्रीमती मालती बाई के आवास का निरीक्षण किया। श्रीमती मालती बाई ने अधिकारियां को बताया कि मनरेगा के तहत उसकी बाड़ी में कुंआ का निर्माण किया गया है, जिसकी मदद से वह अब पूरे साल बाड़ी में सब्जी उगाकर लाभ प्राप्त कर रही है। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् उसे गैस कनेक्शन भी प्रदान किया गया है। इस दौरान अधिकारियों ने गांव की प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर शाला में न्यौता भोज का भी आयोजन किया गया था, जिसमें अधिकारीगण शामिल हुए।