धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में धान के अवैध भाण्डारण और परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खाद्य अधिकारी ने कहा कि दल द्वारा आज सुयश ट्रेडर्स ग्राम कोलियारी में शत्रुघन सोनकर एवं न्यू सुयश ट्रेडर्स ग्राम कलारतराई में और शीतलकुमार बग्गा ग्राम संबलपुर के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच किया गया। सुयश ट्रेडर्स ग्राम कोलियारी में 291 कट्टा (116.4 क्विंटल), न्यू सुयश ट्रेडर्स ग्राम कलारतराई में 786 कट्टा (314.4 क्विंटल) तथा शीतल कुमार बग्गा ग्राम संबलपुर के दुकान में 54 कट्टा (21.60 क्विंटल) अवैध धान का भण्डारण पाए जाने पर उक्त तीनों फर्म संचालकों के विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 452.4 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया।